बाराबंकी, जनवरी 30 -- बाराबंकी। जागो री जागो संस्था ने जिला अस्पताल में फल व बिस्कुट के पैकेट प्रसूताओं को बांटे। संस्था से जुड़ी छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या रोकें, सरकारी अस्पताल में प्रसव करायें, बेटी होने पर खुशी मनाएं स्लोगन के साथ मरीजों व तीमारदारों को जागरूक भी किया। इस दौरान छात्राओं ने रोज नहाने, स्वच्छ कपड़े पहनने, दांतों, बालों, कान और नाक को साफ रखने को भी कहा। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डा. प्रदीप कुमार, संयोजक चंद्र प्रकाश वर्मा, उद्धव राय, पीएन मेहरोत्रा, दिनेश कुमार वर्मा, दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...