लखनऊ, नवम्बर 26 -- पोर्टल परिवर्तन के कारण तीन माह से आ रही समस्या कई अस्पतालों में छह माह से नहीं हुआ भुगतान लखनऊ, संवाददाता। जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के तहत सीएमओ कार्यालय की ओर से हजारों लाभार्थियों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। हर ग्रामीण व शहरी सीएचसी से लेकर महिला अस्पताल और चिकित्सा संस्थानों में होने वाले शिशुओं की माताओं को यह भुगतान करीब तीन माह से नहीं हुआ है। पूरे जिले में भुगतान न होने से प्रसूताएं अस्पताल और सीएमओ कार्यालय के चक्कर काट रही हैं। अफसर इसका कारण पोर्टल के सॉफ्टवेयर में बदलाव की बात कह रहे हैं, जबकि सूत्रों की माने तो एनएचएम की ओर से जेएसवाई का बजट ही सीएमओ कार्यालय को नहीं भेजा गया है। मातृ स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से संचालित जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूताओं को 1400 रुपए और शहरी प्रस...