श्रावस्ती, जुलाई 5 -- श्रावस्ती,संवाददाता। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक से सात जुलाई तक जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं और प्रसूता माताओं को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट एवं पौधा दिया जा रहा है। इसके क्रम में शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने महिलाओं को पौधा व प्रमाण पत्र दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सर्टिफिकेट मां और पर्यावरण के बीच एक पवित्र संबंध का प्रतीक है। जो हमें प्रकृति से जुड़ने और भावी पीढ़ी के लिए हरियाली व स्वच्छ वातावरण करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव की अवधि में जन्म लेने वाले प्रत्येक नवजात शिशु को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान कराया जाएगा। साथ ही शिशु के अभिभावकों को एक पौधा भी भेंट किया जा रहा है। यह प्रयास पर्यावरणीय चे...