आगरा, नवम्बर 29 -- तीर्थ नगरी सोरों में लगने वाले प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला एवं पंचकोसीय परिक्रमा में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए शुक्रवार को एसपी ने मेला ग्राउंड में पुलिस बल को ब्रीफ कर उन्हें निर्देशित किया। एसपी ने ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार के साथ उनकी सहायता करें। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। तीर्थ नगरी सोरों के प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला का आज शनिवार को शुभारंभ होगा। इसके बाद एक दिसंबर को मोक्षदा एकादशी के दिन हरिपदी गंगा से पंचकोसीय परिक्रमा प्रारंभ होगी। इसमें बड़ी संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु आएंगे और परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ कमाएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए शुक्रवार को एसपी अंकिता शर्मा, एसडीएम सदर संजीव, ...