सासाराम, मई 2 -- सासाराम। देश के प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज का बुधवार देर रात सासाराम में पहुंचने पर एक उत्सव महल में भव्य स्वागत किया गया। राजन जी महाराज के पहुंचने के पूर्व ही उनके गीत-संगीतमय प्रवचन पंडाल में गूंज रहे थे। उनके स्वागत में सैकड़ों की संख्या में भीड़ उपस्थित थी। बताया कि मध्यप्रदेश की रीवा में कथा समापन के बाद कोलकाता लौटने के क्रम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे यहां पहुंचे थे। सैकड़ों भक्तों ने उनसे आशीर्वाद लिया। कहा कि जल्द ही वे यहां पर कथा का रसपान कराएंगे। मौके पर पूर्व उप प्रमुख रामजी पाठक, विंध्याचल पाठक, दीनानाथ चौबे आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...