वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। माता अन्नपूर्णा के सत्रह दिवसीय व्रत अनुष्ठान के उद्यापन पर धान की जिन बालियों से भगवती का शृंगार किया गया था उनका वितरण गुरुवार को भक्तों में किया गया। सुबह नित्य पूजन के बाद महंत शंकर पुरी महाराज ने वितरण आरंभ किया। माता अन्नपूर्णा का 17 दिवसीय व्रत करने वाली महिलाओं ने कतार में लगकर पहले प्रसाद लिया। महंत शंकर पुरी ने दोपहर तक प्रसाद वितरण किया। इसके बाद अर्चकों ने रात्रि में मंदिर का कपाट बंद होने तक भक्तों में यह प्रसाद बांटा। धान की यह बालियां पूर्वांचल के किसान प्रतिवर्ष मां को अर्पित करते हैं। इस वर्ष पूर्वांचल के किसानों ने 21 कुंतल धान मंदिर में भेंट स्वरूप अर्पित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...