औरंगाबाद, अगस्त 11 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद के जय मां कॉलोनी, शक्ति नगर स्थित शिवालय में श्रावण माह के समापन समारोह पर प्रसाद वितरण एवं सत्संग का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पुरुषोत्तम पाठक ने की। भगवान शिव के कल्याणकारी स्वरूपों की चर्चा की तथा सत्संग की महिमा पर अपनी बातें रखीं। हजारों श्रद्धालुओं को खीर प्रसाद उपलब्ध कराया गया। शिवालय का श्रृंगार सजावट भव्य तरीके से किया गया। मुख्य रूप से लुल्लू बाबू, मुंजय सिंह, बृजमोहन सिंह, भारती भूषण, प्रमोद सिंह, बबलू सिंह, मनोज सिंह, मुखिया राम सुरेश सिंह, जगनारायण पाण्डेय, डा. धनंजय, डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. शिव पूजन सिंह, धनंजय जयपुरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...