अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर।संस्थागत प्रसव के लिए जिला अस्पताल में 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंट प्रशिक्षण शुरू हुआ। स्किल वर्थ अटेंडेंट (एसबीए) प्रशिक्षण में स्टाफ नर्स, एएनएम व सीएचओ को प्रसव की बारीकियां बताते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाना का टिप्स बताया गया। बताया कि एसबीए के जरिए मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता शोभा कुमारी ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन का मुख्य उदेश्य मातृ मृत्यु एवं बाल मृत्यु दर को कम करना है। कहा कि यह तभी संभव हो सकता है, जब हर गर्भवती का संस्थागत प्रसव हो। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मे डॉ रजनी सचान, डॉ सीएस यादव, स्टाफ नर्स मीरा यादव एवं सरोज गिरी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...