सिद्धार्थ, जून 19 -- डुमरियागंज। क्षेत्र के गौहनिया व भगवानपुर गांव में गुरुवार को गर्भवती को सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं एचआरपी दिवस के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उदासीन परिवारों के टीकाकरण पर भी चर्चा हुई। यूनिसेफ के बीएमसी शोएब अख्तर ने बताया कि गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच के साथ ही देखभाल बहुत जरूरी है। वर्तमान समय की गर्मी को देखते हुए सभी को डायरिया बीमारी के बारे में जानकारी रखते हुए जागरूक होना चाहिए। जागरूकता से ही समय से इलाज कराकर स्वस्थ रहा जा सकता है। इस दौरान एएनएम माधुरी मौर्य, आशा कांती, खुशनुमा, उषा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...