दुमका, नवम्बर 12 -- मसलिया, प्रतिनिधि। कंम्यूनिटी इमपावरमेन्ट लैब संस्थान उत्तर प्रदेश से मंगलवार को दो सदस्यीय टीम द्वारा मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रसवगृह का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसवगृह संस्थान में गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं की दी जाने वाली सुविधा एवं असुविधा के बारे में जानकारी ली। उपलब्ध संसाधनों द्वारा किस तरह और भी बेहतर सुविधा दी जा सके इसकी जानकारी दी। इसके अलावे प्रसव गृह की सभी प्रकार के उपकरणों एवं उनके द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से दी जा रही सेवा के बारे में जानकारी लेते हुए बेहतर करने की बात कही। मौके पर टीम के सदस्यों ने उपरोक्त उपकरणों में बेहतर सेवा देने के लिए मसलिया स्वास्थ्य कर्मी को बधाई दी। टीम में अक्षय कुमार सिंह, धीरज साह सहित मसलिय...