फिरोजाबाद, मई 3 -- जिला अस्पताल से आगरा के जाते समय गर्भवती महिला की रास्ते में मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम को रखवाया है। थाना उत्तर के क्षेत्र बोधाश्रम निवासी सोनी यादव 35 वर्ष पत्नी अरविंद गर्भवती थी। परिजन उसे जिला महिला अस्पताल लेकर आए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने उसे आगरा रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे आगरा ले जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन उसके शव को पोस्टमार्टम को वापस जिला अस्पताल लेकर आए। शव पोस्टमार्टम को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...