बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता प्रसव के बाद प्रसूता की अचानक हालत बिगड़ गई। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख-पुकार मच गई। गिरवां थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी 20 वर्षीय मधु पत्नी सतीश प्रसव पीड़ा से परेशान थी। उसे बुधवार को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मध बच्चे को जन्म दिया। दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य थे। परिजन शनिवार को अस्पताल से छुटटी करवा कर घर ले गए। कुछ देर बाद उसकी अचानक हालत खराब हो गई। परिजनों ने सीएचसी बहेरी में उसे फिर भर्ती कराया। डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे हालत गंभीर होने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घरवाले उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। डॉ...