प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 25 -- कुंडा, संवाददाता। गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सीएचसी कुंडा लाए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि नवजात शिशु स्वस्थ है। परिजन शव लेकर घर चले गए। महेशगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बहोरिकपुर गांव निवासी अतुल कुमार की 22 वर्षीय पत्नी मानसी देवी गर्भवती थी। शनिवार रात उसे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे बाबागंज पीएचसी ले गए। रविवार सुबह प्रसव के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सीएचसी कुंडा लेकर पहुंचे। सीएचसी में डॉक्टर ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि नवजात शिशु स्वस्थ है। रोते बिलखते परिजन महिला का शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...