हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौथिया में प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर जिला महिला अस्पताल आए जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थाना ललपुरा के उजनेड़ी गांव निवासी विनय की 23 वर्षीय पत्नी गायत्री को प्रसव पीड़ा उठने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौथिया में भर्ती कराया गया था। जहां शाम को उसने नवजात को जन्म दिया। उसके कुछ देर बाद गायत्री की हालत बिगड़ गई। स्वास्थ्य केंद्र से उसे जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। यहां लाते समय रास्ते में गायत्री की मौत हो गई। नवजात की भी हालत बिगड़ने पर उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...