हाथरस, जून 22 -- - पोस्टमार्टम हाउस पर मायके व ससुराल पक्ष के लोगों की लगी भीड़ फोटो- हाथरस, संवाददाता। शहर के एक निजी अस्पताल में शनिवार को प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में अलीगढ़ ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। इसको लेकर मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर सही से उपचार न कराए जाने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मझोला निवासी ज्ञान सिंह ने अपनी 21 वर्षीय बेटी मंजू की शादी वर्ष 2021 में चंदपा क्षेत्र के गांव कटेलिया निवासी चंद्रवीर के साथ की थी। प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की सुबह मंजू को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसने एक बेटे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद महिला की अच...