गिरडीह, जुलाई 19 -- गावां। गावां अस्पताल में शुक्रवार को प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई। बताया जाता है कि पटना निवासी रेशमा परवीन को प्रसव पीड़ा होने पर गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने नवजात शिशु को जन्म दिया। जन्म के तुंरत बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता मरगूब आलम मौके पर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि अगर नवजात शिशु को ऑक्सीजन मिलता तो उसकी जान बच सकती थी। इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर ने कहा कि नवजात के जन्म के बाद से उसकी सांस न के बराबर चल रही थी। एएननम ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...