रामपुर, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद जनपद के मूंढ़ापांडे थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी दीपक ने अपनी पत्नी सुमन को शनिवार देर रात प्रशव पीड़ा होने पर शहजादनगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां महिला ने आप्रेशन के द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके कुछ समय बाद महिला की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद परिजन बिना किसी कार्रवाई के महिला के शव को लेकर चले गए। वहीं, पुलिस ने भी जानकारी होने से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...