लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ। बरावनकलां निवासी शिव कुमार गुप्ता की गर्भवती पत्नी अंजली गुप्ता का सोमवार की रात को अलीगंज सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नाहिद ने प्रसव कराया। आरोप है कि प्रसव के बाद पैदा हुए नवजात का पैर टूट गया। आरोप है कि प्रसव में लापरवाही से नवजात का पैर टूटा। यह खबर तेजी से फैल गई। इस मामले में अलीगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि नवजात के पैर टूटने के मामले की जानकारी नहीं है। कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच करवाई जाएगी। डॉ. विनय ने बताया कि कई बार बच्चों में बीमारी की वजह से हड्डी बहुत ही कमजोर होती है। ऐसे में नवजात का पैर टूट सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...