रायबरेली, जनवरी 22 -- सलोन,संवाददाता। जिले के सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराए जाने के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को विभाग की ओर से प्रथम स्थान दिया गया। इससे सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी की लहर है। कुछ वर्ष पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए पहुंचने वाली प्रसूताओं की ऑपरेशन की जरूरत होती थी तो उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया जाता था। इसमें मरीज के साथ-साथ तीमारदार भी परेशान होते थे। अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ी तो प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं के कराए जाने में अव्वल रहा। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि बीते वर्ष के साथ इसी वर्ष की शुरुआत में सीएचसी में अब तक 165 महिला की डिलीवरी ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...