फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद। 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम और शिक्षा विभाग के द्वारा बुधवार को मेला परिसर की नाट्यशाला में प्रश्नोत्तरी और लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आईफा कॉन्वेंट स्कूल के वैभव शर्मा ने प्रथम, सैंट जॉन्स स्कूल के मनन सैनी ने द्वितीय तथा बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र दिशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंस कुमार भारती ने प्रथम, प्रकाश कॉन्वेंट स्कूल की वैष्णवी ने द्वितीय और सैंट जॉन्स स्कूल के मनन खन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बीएमडी कॉन्वेंट...