प्रयागराज, नवम्बर 15 -- केंद्रीय राज्य पुस्तकालय व इलाहाबाद लाइब्रेरी फोरम की ओर से आयोजित पुस्तकालय सप्ताह के तहत शनिवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। जीआईसी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आशुतोष मिश्रा प्रथम, अविरल खरे द्वितीय और युवराज उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहे। संयोजन उप-पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, संचालन रूशी श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, श्याममूर्ति शुक्ल, डॉ. सुग्रीव सिंह, सविता सिंह, रेखा सिंह, सरोज सिंह, विपुल कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...