कटिहार, मई 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सात बीएलओ, जिन्होंने दिल्ली के द्वारका स्थित भारत निर्वाचन प्रबंधन संस्थान से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है, अब एएल एमटी बीएलओ के रूप में कार्य करेंगे। इन्हें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन एएल एमटी बीएलओ का ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय, कटिहार के सभागार में आयोजित किया गया। यह टेस्ट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार प्रश्नों के आधार पर गूगल लिंक से मोबाइल पर कराया गया। टेस्ट में शिव शंकर बोस, तपेश कुमार विश्वास, मो. इकबाल हुसैन, सूर्य नारायण शर्मा, प्रमोद कुमार राम, संतोष कुमार और महेश्वर रजक शामिल हुए। दूसरे चरण का टेस्ट 9 और 10 को वहीं दूसरे चरण के बीएलओ का टेस्ट 9 और 10 मई को होगा, जिनमें गिरीश चंद्र झा, अ...