धनबाद, जुलाई 18 -- बाघमारा। बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े 355 बूथों को लेकर पिछले नौ जुलाई से बीएलओ का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हो गया। मौके पर प्रशिक्षण पाने वाले 50 बीएलओ को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ बाल किशोर महतो ने प्रमाण पत्र दिया। इस संबंध में मास्टर ट्रेनर सह बीएलओ पर्यवेक्षक तरुण कुमार ने बताया कि सात दिनों तक अलग-अलग पाली में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...