अलीगढ़, मई 12 -- फोटो, अलीगढ़। सरकारी एंबुलेंस सेवा (102 व 108) में कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारी प्राथमिक उपचार, उपकरणों के संचालन आदि की जानकारी ले रहे हैं। प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि सीएमएस डॉ. तैयब ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन कर कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। ईएमआरआई ग्रीन हैल्थ सर्विस संस्था के ट्रेनर संजीव कुमार व क्वॉलिटी ऑडिटर अभिषेक कुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं। अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर के एंबुलेंस पायलट अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह कार्यक्रम हर तीन माह में कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...