प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। निर्वाचक नामावलियों से सम्बन्धित विधिक प्राविधानों, बीएलओ एप, ईआरओ नेट-आईटी की विविध गतिविधियों, उनके दायित्व बताने के लिए प्रशिक्षण 15 सितंबर को सुबह 11 बजे जिला पंचायत सभागार में होगा। सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में नियत समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थित होना है। इस बैठक में निर्वाचक नियमावली को तैयार करने में जो सावधानियां उठानी होंगी, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद अगले साल प्रस्तावित चुनावों के लिए नामावली को तैयार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...