समस्तीपुर, मार्च 8 -- पूसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट), पूसा के तत्वाधान में चयनित शिक्षकों का अनुसंधान प्रविधि विषय पर कृषि विवि के विद्यापति सभागार में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार की शाम संपन्न हुआ। इस दौरान शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.आकांक्षा कुमारी ने कहा कि शोध आधारित इस तरह की कार्यशाला शिक्षको के लिए शायद पहली बार आयोजित की गई है। इसके सहयोग से शिक्षक विद्यालय आधारित समस्याओं को दूर करने के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बना सकते हैं। इससे गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ बच्चों के मनोभावो को समझ कर उसके निदान की पहल आसान होगी। संचालन डॉ.अंकिता कुमारी एवं संयोजन प्रशांत भाष्कर ने किया। मौके पर डायट मो...