दरभंगा, जून 3 -- दरभंगा। स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से सोमवार को शहर के वार्ड तीन सकरी रोड में दो माह के लिए नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेमचंद्र यादव उर्फ भोलू यादव ने फीता काटते हुए कहा कि सिलाई स्वरोजगार का बेहतरीन जरिया है। प्रशिक्षिका शोभा देवी ने कहा कि अभी तक 27 महिलाओं का नामांकन हो चुका है। एक सप्ताह तक नामांकन जारी रहेगी। संचालन फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंह ने किया। मौके पर अंजली कुमारी, सिंधु देवी, शालिनी कुमारी, गुड्डी देवी, सरस्वती कुमारी, रीमा कुमारी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...