अररिया, मई 9 -- अररिया, एक संवाददाता। आरसेटी एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी अररिया में चल रहे 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को भव्य समारोह के साथ किया गया। इस प्रशिक्षण में 32 महिलाओं एवं युवतियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें आधुनिक तकनीकों और ब्यूटी इंडस्ट्री की नवीनतम मांगों के अनुरूप प्रशिक्षित दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनाना एवं उन्हें सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करना था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डी डी एम) मयंक मानकिया ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त क...