मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। जिला समेत सूबे के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों, डायट में सरकारी स्कूल के शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें सुबह छह से सात बजे तक पीटी-योग के सत्र का संचालन किया जाता है। ठंड को देखते हुए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने निर्देश दिया है कि पीटी-योग का सत्र अब सात से आठ बजे तक चलेगा। अन्य सभी सत्र पहले की तरह ही चलेंगे। बता दें कि जिले में चार टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में अभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...