बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के निर्देशन में खानकाह इंटर कालेज में होने जा रही मुख्य मण्डलीय ट्रेनिंग,हज तरबियती प्रोग्राम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बांदा से 35 हाजी चित्रकूट से 3,महोबा से आठ हमीरपुर से 15 हाजी मौजूद रहे। कानपुर से आए मास्टर हज ट्रेनर मौलाना आकिब ने हज के बयान किया। मुख्य हज ट्रेनर हाजी आरिफ खान हज के अहम मसलों को बताया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, वरिष्ठ चिकित्सक डा.मोहम्मद रफीक,मुफ़्ती शकील,मौलाना रियाज़, मौलाना ख़ुशतर रब्बानी,मौलाना नजीब, मौलाना अमीनुद्दीन,मौलाना शफीउद्दीन,मौलाना मशर्रत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...