अमरोहा, जनवरी 30 -- जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में कक्षा 10 से 12 तक की 100 छात्राओं को फल एवं खाद्य संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानाचार्य डा. जीपी सिंह ने बताया कि फल एवं खाद्य संरक्षण विभाग अमरोहा के स्तर पर प्रशिक्षक विक्रांत राणा ने 50-50 छात्राओं के दो बैच को 10 दिवसीय अचार, मुरब्बा, भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया। यह प्रमाण पत्र लघु उद्योग, सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए उपयोगी है। प्रक्षिक्षण प्रभारी मधुलिका गुप्ता ने प्रशिक्षण का दिशा निर्देशन किया। इस दौरान डा. शिव शंकर, राजवीर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...