बगहा, अगस्त 20 -- बेतिया। मझौलिया प्रखंड स्थित तांबा,कांसा और पीतल के बर्तन बनाने के लिए मशहूर कसेरा टोली के सदस्यों में से 15 सदस्यों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए मुरादाबाद रवाना किया गया। इसकी जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि पटना उद्योग विभाग के निर्देश के आलोक में कसेरा टोला के सभी सदस्यों को पंद्रह- पंद्रह का दल बनकर प्रशिक्षण के लिए मुरादाबाद भेजा जा रहा है। वहां पर केंद्र सरकार के संस्थान मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर में सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 22 अगस्त तक प्रशिक्षण लेकर ये लोग वापस मझौलिया लौटेंगे। मुरादाबाद में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण के बाद लौटने पर उद्योग विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सभी चयनित कारीगरों को 5 लाख अनुदान और 5 लाख ऋण की राशि प्रदान की जाएगी...