सासाराम, अप्रैल 13 -- सासाराम। जिले के 48 मुखियों को प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के लिए बिपार्ड भेजा गया है। रविवार को हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने बस को रवाना किया। जो बिपार्ड में प्रशिक्षण लेने के बाद 16 अप्रैल को राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद में भी प्रशिक्षण लेंगे। बताया जाता है कि प्रशिक्षण लेने के बाद मुखिया अपने पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...