रुद्रपुर, मई 7 -- सितारगंज। आईबीडी केंद्र से सिलाई और कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके करीब 100 लोगों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। बुधवार को आईबीडी केंद्र के अध्यक्ष महेश मित्तल ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान केंद्र में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महेश मित्तल ने बताया कि सीटीएल में 70 और डब्लूईसी में 30 को प्रमाणपत्र दिया गया। यहां संभाग सचिव लाल सिंह दायमा, सचिव संगीता जोशी, गीता गढ़कोटी, सीता राणा, अंकुर पाल और सतेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...