चम्पावत, अगस्त 27 -- लोहाघाट। लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर में 50 दिनी आर्ट एंड मेटल प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम पांडेय और विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने ग्रोथ सेंटर के कार्यों की सराहना की। ग्रोथ सेंटर संचालक अमित कुमार ने बताया कि डिजाइनर सौरभ मिश्रा ने लोहे से बनने वाले केंडल स्टैंड, प्लावर पॉट, की स्टैंड, पेंटिंग आदि की जानकारी दी। 30 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। यहां एपीडी विम्मी जोशी, उद्योग विभाग के जीएम पंकज तिवारी, तहसीलदार जगदीश नेगी, बीडीओ केएस रावत, मुसीर अहमद, भगत कोहली, भूमिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...