मेरठ, जुलाई 2 -- केनरा बैंक के फाउंडेशन डे पर केनरा बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्राम पंचायत खरखौदा में जागरूकता कार्यक्रम एवं पौधारोपण किया। संस्थान निदेशक ने ग्रामीणों को संस्थान में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों से प्रशिक्षण का लाभ उठा आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। जिला उद्योग केंद्र से आए अधिकारियों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी दी। बैंक के उप महाप्रबंधक बी वेंकट रामुलु ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में बताया। जिला अग्रणी प्रबंधक राजेश खन्ना ने बैंकिंग समस्याओं के समाधान को मिशन संपर्क की जानकारी दी। ग्राम पंचायत परिसर में पौधे रोपे गए।

हि...