भागलपुर, दिसम्बर 12 -- भागलपुर। प्रखंड संसाधन केंद्र सुल्तानगंज में निपुण बिहार पीयर लर्निंग के तहत गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। तकनीकी टीम संयोजक डॉ. शालिनी कुमारी व तकनीकी विशेषज्ञ कविता कुमारी के निर्देश पर भावानंद कुमार, शंकर कुमार राम, प्रशांत शर्मा, फैज अनवर व आलोक कुमार ने प्रशिक्षण दिया। शिक्षकों को दीक्षा एप को अपडेट करने और कोर्स स्टार्ट से इंप्रूवमेंट की प्रक्रिया बताई गई। डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी के अनुसार भागलपुर डायट द्वारा पठन व शब्द निर्माण की प्रक्रिया के तहत तय मापदंडों के लिए प्रशिक्षण सत्र चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...