कोटद्वार, दिसम्बर 11 -- विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि स्वारोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोटद्वार के पनियाली स्थित उत्तराखंड बांस एवं रेशा प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 20 प्रशिक्षणार्थियों का दो माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यह बात कही। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के हस्तशिल्प क्लस्टर विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है, जिसका संचालन जिला उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया वोकल फॉर लोकल का नारा ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से साकार हो रहा है। इस प्रशिक्षण से महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आत्मन...