फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) फरीदाबाद में 35 युवाओं ने सफलतापूर्वक कौशल प्रशिक्षण पूरा किया। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति ने कहा कि आरसेटी जैसी योजनाएं युवाओं के लिए नई आशा हैं। यहां फ्री ब्यूटीशियन, सिलाई, मोबाइल और एसी रिपेयर जैसे कोर्स कराए जाते हैं। एलएमडी विनोद कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद संस्थान लोन प्रक्रिया में भी मदद करता है। निदेशक पियूष गोयल ने बताया कि कोर्स पूरा करने पर मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र भी दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...