श्रावस्ती, अगस्त 12 -- श्रावस्ती। जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार ने बतया कि जिले में संचालित 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराए जाने का निर्देश है। जिसके लिए 20 अगस्त तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हार्डकापी में आवेदन फार्म संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ जमा होगा। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार्य नहीं होगा। इसमें तीन महीने का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण के लिए मार्शल आर्ट में ब्लैकबेल्ट धारी खिलाड़ियों का प्रशिक्षक के रूप में चयन किया जाएगा। जिन्हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...