अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- प्रशासन से मिल ग्रामसभा के 20 लाख के वृक्ष कटवाए गोंडा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव रुदायन उर्फ तारापुर के बहादुर सिंह पुत्र वीरी सिंह पूर्व प्रधान ने जिला अधिकारी को डाक द्वारा शिकायत पत्र में बताया चकमार्ग सं. 190 में खड़े विभिन्न प्रकार के वृक्ष जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये थी। राजस्व प्रशासन इगलास ने नायव तहसीलदार हसनगढ़ इगलास ने पुलिस अभिरक्षा में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित 11 विवादों के बावजूद दिनांक 01 व 02 दिसंबर, 2025 में गांव के ही ओमदत्त पुत्र रामदयाल व शिवदत्त पुत्र ओमदत्त को कटवा दिया। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पूर्व में भी पेड़ काटने से सम्बन्धित वाद सिविल न्यायालय, इगलास में चल रहा था। मेरे कार्यकाल में इन वृक्षों के नीलामी के आदेश हो चुके थे परन्तु अभियुक्तों द्वारा स्थगन आदेश लाने ...