पीलीभीत, अगस्त 8 -- पूरनपुर। क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा की रहने वाली निर्मला दास ने एसडीएम को पत्र देकर कहा कि मछली मार्केट के दक्षिण साइड में दुकान की जगह है। जिसपर महिला निर्मला दास और उसी के पड़ोस में पार्वती गाइन व शंकर राय भी अपनी दुकानों का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि तहसीलदार ने तीनों दुकानों के निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। अब पार्वती गाइन और शंकर राय अपनी दुकानों का निर्माण करा रहे हैं। उसे दुकान निर्माण नही कराने दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...