रुडकी, फरवरी 15 -- भगवानपुर एसडीएम के निर्देश पर एचआरडीए की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। शनिवार को टीम ने क्षेत्र की सिसौना, रायपुर में बनी अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जेसीबी के माध्यम से ध्वस्तीकरण कराया गया। कार्रवाई के दौरान लोगों से कहासुनी भी हुई। कार्रवाई से अन्य कॉलोनी के स्वामियों के बीच खलबली मची रही। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अन्य अवैध कॉलोनियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...