जामताड़ा, जून 2 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। नगर पंचायत जामताड़ा की ओर से अवैध तरीके से सड़क किनारे फुटपाथ का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवायी की गई। इस दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन व अंचलाधिकारी अविश्वर मुर्मू के नेतृत्व में निकली टीम ने जेबीसी प्लस टू स्कूल से सुभाष चौक एवं वीर कुंवर सिंह चौक से जेबीसी प्लस टू स्कूल की ओर जाने वाली सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर कार्रवायी की गई। सड़क किनारे गुमटी व झुग्गी झोपड़ी बनाकर दुकान का संचालन करने वालों को दुकानदारों को सड़क के फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...