वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस की जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बाढ़ में राहत शिविरों और राहत कार्यों की रिपोर्ट मंगलवार को जिला प्रशासन को सौंपी। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक संयुक्त निरीक्षण दल गठित किया था। जिसने विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया। एडीएम सिटी आलोक वर्मा को सौंपे गए रिपोर्ट में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहत शिविरों में एक शौचालय का प्रयोग सैकड़ों लोग कर रहे हैं। पीने के पानी की व्यवस्था कहीं बाल्टी पर निर्भर है तो कहीं नलों का पानी एकमात्र सहारा है। चिकित्सा सहायता लगभग अनुपस्थित है। एडीएम सिटी से मिलने वालों में गिरीश पाण्डेय गुड्डू, अशोक सिंह, रमजान अली, विनोद सिंह कल्लू, राजू राम, हसन मेहदी कब्बन, रोहित दुबे, संजीव श्रीवास्तव, सुशील पाण...