आगरा, अप्रैल 29 -- -डीएम के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा कासगंज। पटियाली तहसील क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात की। इस दौरान डीएम के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा और समस्याओं की वजह से आ रहीं दिक्कतों से अवगत कराया और समाधान की मांग की। डीएम के नाम संबोधित पटियाली एसडीएम प्रदीप कुमार विमल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी, इरशाद अली, तारिक अली फारुकी, मोहम्मद मारूफ कुरैशी, ओमवीर सिंह यादव, दीपक यादव एडवोकेट समेत अन्य शामिल रहे। फोटो-4 परिचय-मंगलवार को एसडीएम को मांग पत्र देते सपा नेता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...