बागपत, अगस्त 4 -- जमीन पर कब्जा न मिलने पर बामनौली के किसान ऊधम सिंह के परिवार के साथ तहसील में सोमवार को धरने पर भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता भी बैठ गए। उन्होंने तहसील प्रशासन को तीन दिन के अंदर के समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया। मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीटू ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के अंदर किसान की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो तहसील में महापंचायत होगी। इसमें आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। वहीं एसडीएम भावना सिंह ने कहा कि किसान की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। वहां राजीव, तुषार, सन्नी, पुष्पा, उपेंद्र, अजय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...