गंगापार, सितम्बर 19 -- करछना बार एसोसिएशन ने प्रशासन की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए न्यायिक कार्यों से असहयोग की घोषणा की है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय और महामंत्री शिवेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार करछना को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट कहा कि आठ सितम्बर को दिए गए ज्ञापन के बिंदुओं पर अब तक कोई कार्यवाही न होना अधिवक्ताओं का अपमान है। आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 19 से 23 सितम्बर तक अधिवक्ता न्यायिक कार्यों में सहयोग नहीं करेंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि इस अवधि में मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन की अवधि और बढ़ा दी जाएगी। बार एसोसिएशन का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, न्यायिक असहयोग जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दु...