दरभंगा, नवम्बर 28 -- बेनीपुर। अतिक्रमण से कराह रहा शहर बेनीपुर में गुरुवार को प्रशासन ने आशापुर एवं बेनीपुर में इंक्रोचमेंट पर बुलडोजर चलाया। अतिक्रमणकारियों में हरकंप मच गया है। एसडीएम मनीष कुमार झा एवं एसडीपीओ वासुकीनाथ झा सड़क पर उतरकर अतिक्रमण हटाओ अभियान में दिन भर लग रहे। अतिक्रमण हटाने का अभियान भरत चौक के बाद बेनीपुर अंबेडकर धर्मशाला तथा आशापुर टावर चौक पर चलाया गया। सड़क की अतिक्रमित जमीन पर चल रहे दुकान को बुलडोजर से हटाया गया। बेनीपुर राजस्व हाट के पास सड़क पर सब्जी, फल आदि फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया। कई कटघरा को भी हटाया गया। अपने निजी जमीन पर बना दुकान की सड़क पर बढ़ी छज्जे को तोड़ा गया। आशापुर टावर चौक पर ठेला पर बेच रहे फल, सब्जी आदि विक्रेताओं को सड़क की जमीन पर से खाली कराया गया। अभियान में नप के कार्यपालक अधिकारी, बीडी...