चंदौली, जून 26 -- शहाबगंज। क्षेत्र के बड़ौरा पुल पर बुधवार को भाकपा माले के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चकिया गांधी पार्क में भाकपा माले व अन्य संगठनों द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन मांग पत्र पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है। जबकि मांग है कि धरदे, धनावल, सपही जंगल में भीमराव आम्बेडकर पार्क, जिगना के कुसडेहरा मौजा में स्थित नवीन परती को भूमिहीनों में बांटा जाय। निर्जन पहाड़ियों का पट्टा देकर पत्थर खनन का कार्य कराया जाय। जिन गांवों में राजस्व विभाग की मान्यता नहीं मिल पाई है उन गांवों को मान्यता देने का कार्य किया जाय। सहित विभन्नि मांगों को लेकर प्रशासन का पुतला फूंका गया। इसमें रामायण राम, वचन वनवासी, परमहंस राम, नारदमुन...